दुर्ग संभाग

पुलिस वाले की गुंडागर्दी : शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी ने भाजपा कार्यकर्ता की कर दी पीटाई , TI भरत बरेठ ने कहा…..”तो मैं उसे गोली मार दूंगा” , गृहमंत्री तक पहुंची बात !

खैरागढ़ //डोंगरगढ़//( शिखर दर्शन )//पुलिस हमेशा पब्लिक की सुरक्षा के लिए जानी जाती है लेकिन अगर वही पुलिस जनता को गोली मार देने की बात करे तो जनता का भड़कना लाजमी है । मतलब की “लॉ एंड ऑर्डर” बनाए रखने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर होती है अगर वे ही अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटे और गुंडागर्दी करने पर उतारू हो जाएं तो बवाल मचाना जायज है ।

डोंगरगढ़ गांव विधायक बालेश्वर साहू के नेतृत्व में मुसर गांव में तीन दिवसीय लोक “मड़ई कार्यक्रम” का आयोजन किया गया था । बीती रात कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता कन्हार डबरी निवासी जितेंद्र वर्मा अपने परिवार के साथ “लोक मड़ई” देखने पहुंचे थे लेकिन गेट पर ही उनकी पुलिसकर्मी से बहस हो गई । जितेंद्र बताते हैं कि नशे में धुत पुलिसकर्मी ने उनकी एक नहीं सुनी और जमकर मारपीट कर दी । समिति के सदस्यों को जब यह मामला पता चला तो उन्होंने डोंगरगढ़ टी ई भरत बरेठ से शिकायत की । लेकिन टी आई भरत बरेठ ने मामले को शांत करवाना छोड़ उल्टा आग में घी डाल दिया टी आई भरत बरेठ ने विवाद के दौरान कह दिया कि…. “अगर मेरा कालर कोई पकड़े तो मैं उसे गोली मार दूंगा” ।

   गोली मारने की बात सुनकर लोग आकर्षित हो गए । और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे । इस मामले का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । जिसके बाद लोग पुलिस जवान के मेडिकल के जांच की मांग करने लगे ।

टी आई बरेठ ने मांगी माफी :

बात बिगड़ती देख कर भारत बरेठ ने माफी तो मांग ली लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई को लेकर समिति ने पूरे मामले की शिकायत गृहमंत्री शर्मा से की है ।

गृहमंत्री ने कार्यवाही का दिया आश्वासन :

भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई को लेकर समिति ने पूरे मामले की शिकायत गृहमंत्री विजय शर्मा से की है । मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है । बता दें कि धर्म नगरी डोंगरगढ़ में पिछले दिनों अवैध शराब बिक्री का मामला विधानसभा में भी गूंजा था । विधायक हर्षिता बघेल ने भी एक मामले में पुलिसकर्मी पर नशे में ड्यूटी करने का आरोप लगाया था । ऐसे में फिर एक बार पुलिस कर्मी के नशे में ड्यूटी करने का मामला सामने आया है । जिसके कारण डोंगरगढ़ पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!