छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : राजधानी समेत चार संभागों में बारिश के असार , दीपक बैज कांग्रेसियों की लेंगे बैठक , लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश सह प्रभारी लेंगे बैठक !

रायपुर/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है । पिछली रात छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे ।पेंड्रा ,कोरिया जिले में झमाझम बारिश हुई है कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल रही । मौसम विभाग ने चार संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है । आज रायपुर , दुर्ग ,बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है ।

मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है ।न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा । प्रदेश में अधिकतम 34.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है । राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है ।
दीपक बैज लेंगे कांग्रेसियों की बैठक :
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ दीपक बैज आज धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे । वह दोपहर 12:00 बजे लोकसभा चुनाव को लेकर धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे । इसके बाद निजी कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट जाएंगे ।
भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर आज आयोजित करेगी बैठक :
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मैराथन बैठक आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशा भाऊ ठाकरे परिसर में होगी । भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन बैठक लेंगे । पहली बैठक क्लस्टर लोकसभा प्रभारी संयोजक और सहसंयोजक की होगी । दूसरी बैठक भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों की मंडलियों की होगी । इसके बाद मोर्चा पदाधिकारी और प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी ।जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी ।