श्री महाकाल दरबार में पहुंचे CM मोहन यादव के बहू बेटा , नव दंपति ने किया दर्शन , नंदी हाल में बैठकर की पूजा अर्चना !

उज्जैन /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के बहू बेटा श्री महाकाल के दरबार पहुंचे । जहां बेटा वैभव ने अपनी पत्नी के साथ भगवान श्री महाकालेश्वर के दरबार में उपस्थित होकर दर्शन किए दोनों नव दंपति ने नंदी हाल में बैठकर पूजा अर्चना की और बाबा का ध्यान लगाए ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नव विवाहित पुत्र वैभव यादव और पुत्र वधू शालिनी यादव ने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए । दोनों ने नंदी हाल में बैठकर पूजा अर्चना की और श्री महाकालेश्वर का ध्यान लगाए । महाकाल मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा ने पूजन संपन्न करवाया । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से मंदिर प्रशासक के निज सहायक प्रशांत त्रिपाठी व प्रोटोकॉल सहायक चंद्र प्रकाश शर्मा ने उनका स्वागत किया । इस दौरान कलावती यादव अध्यक्ष नगर पालिक निगम उपस्थित थी ।

आपको जानकारी हो कि पिछले शनिवार 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के बेटे वैभव का विवाह समारोह राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में संपन्न हुआ । वैभव की शादी मध्य प्रदेश के हरदा के रोलगांव निवासी सतीश यादव की बेटी शालिनी के साथ हुआ है । इस विवाह समारोह में चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए थे । वहीं सादगी के कारण मुख्यमंत्री के बेटे की शादी देश भर में चर्चा का विषय भी बनी रही ।
