पटवारी पर गिरी बिजली ….SDM ने किया सस्पेंड , कार्य में ढुलमुल नीति और टालू प्रवृत्ति बनी वजह !

बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// जिले के सिरगिट्टी पटवारी हल्का नंबर 41 के पटवारी विजय भारत साहू को बिलासपुर अनुविभागीय अधिकारी ने निलंबित कर दिया है ।

इसकी वजह पटवारी द्वारा अपने कार्यालय से संबंधित कार्यों को लेकर लापरवाही को मुख्य वजह बताया जा रहा है । दरअसल एक प्रकरण में यह बात सामने आई की पटवारी विजय भारत साहू ने डायवर्सन के मामले में समय सीमा में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया जो की कार्य में घोर लापरवाही को दर्शाता है ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी विजय भारत साहू से सिरगिट्टी के लोग काफी परेशान थे । वह हर किसी को एक काम के लिए कम से कम 15 से 17 बार अपने कार्यालय का चक्कर लगवाए करते थे । और स्वयं कार्यालय में या तो उपस्थित नहीं रहते थे या फिर उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग का बहाना बनाकर गायब रहते थे। और यदि कार्यालय आते भी थे तो उनका कोई समय निश्चित नहीं रहता था । जिसकी वजह से पक्ष कारों को घंटो घंटो उनके कार्यालय के दरवाजे पर इंतजार करना पड़ता था या फिर कई चक्कर लगाने पड़ते थे । मगर उनके विषय में किसी ने कभी शिकायत करने की हिम्मत नहीं की पटवारी हल्का नंबर 41 में आने वाले पक्षकारों की माने तो पटवारी विजय भारत साहू की अपनी एक व्यक्तिगत नीति थी जिसे “ढुल मूल नीति और टालू प्रवृत्ति कहा जा सकता है ।