बिलासपुर संभाग
तहसीलदार हुए इधर से उधर कलेक्टर ने किया फेर बदल !

बिलासपुर /(शिखर दर्शन )//जिले के कलेक्टर ने बेलतरा रतनपुर के तहसीलदारों का तबादला किया है । वही दो नायब तहसीलदारों की भी नई जगह पोस्टिंग की गई है । जिसमें आकाश गुप्ता रतनपुर तहसीलदार ,गरिमा ठाकुर अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर ,हितेश कुमार साहू नायब तहसीलदार बेलतरा और नेहा विश्वकर्मा नायब तहसीलदार बिलासपुर बनाई गई है । देखिए आदेश :
