CM डॉ मोहन यादव का बड़ा निर्णय : उज्जैन शिफ्ट होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग का मुख्यालय , सिंहस्थ की तैयारी की रूपरेखा वहीं से होगी तय !

भोपाल /( शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने गृह जिले उज्जैन के लिए बड़ा फैसला किया है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय अब बाबा श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थानांतरित किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने इसे लेकर मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं । मुख्यालय की शिफ्टिंग के पीछे लोकहित एवं प्रशासकीय कार्य सुविधा के साथ सिहस्थ की तैयारी को कारण बताया गया है । यह संचालनालय प्रदेश में बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने एवं विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेलों का आयोजन करता है ।

जानकारी के अनुसार बीते 12 सालों से बाबा श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में सिहस्थ का आयोजन होता आया है । और यह समय 2028 में पूरा हो रहा है ऐसे में इसका मुख्यालय उज्जैन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है । वर्तमान में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालनालय सतपुड़ा भवन भोपाल से संचालित हो रहा था ।