ऑपरेशन थिएटर में इलाज छोड़ रील बनाते दिखाई दीं नर्सें… लापरवाही का वीडियो सामने आने पर प्रबंधन में मचा हड़कंप ,

रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित दाऊ कल्याण चिकित्सालय ( DKS) शासकीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही सामने आई है । यहां ऑपरेशन थिएटर में तीन नर्स द्वारा रील बनाने का वीडियो सामने आया है ।
देखिए चलचित्र 👁️

सोशल मीडिया पर इमरजेंसी वार्ड से वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़प्पा मच गया है । इसके बाद प्रबंधन ने तीनों नर्स को वहां से हटा दिया है ।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि ऑपरेशन थिएटर में यह तीनों नर्स किस तरह हाथों में सिरिंज लेकर “फिरता रहूं दर बदर” और “कोलाबेरी” गाने पर रील बना रही है । राज्य के शासकीय अस्पताल में इस तरह का लापरवाही भरा यह पहला मामला सामने आया है ।अस्पताल प्रबंधन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए दैनिक वेतन भोगी स्टाफ नर्स पुष्पा साहू ,तेजकुमारी साहू और तृप्ति दशर को हटा दिया है ।

नियमों का किया उल्लंघन :
DKS शासकीय अस्पताल के डॉक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में चप्पल पहन कर जाना माना रहता है फिर भी ओटी में रील बनाने का वीडियो सामने आया है । यह पूरा मामला कल रात का है । यह तीनों चप्पल पहने हुए थे जबकि ओटी में चप्पल पहन कर जाना अलाउड नहीं है । उनका एक अलग से ड्रेस होता है वह पहनकर जाना जरूरी रहता है । उन्होंने नियम का उल्लंघन किया है साथ ही या अस्पताल है अस्पताल में रील बनाने का कोई नियम नहीं है । ऐसे में इनको निष्कासित किया गया है । उन्होंने बताया कि यह तीनों नर्स दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है फिलहाल उन्हें निष्कासित कर जांच की जा रही है ।
बर्न वार्ड के विभाग अध्यक्ष और सिस्टर इंचार्ज ने पत्र लिखकर इस अनुशासनहीनता की जानकारी दी थी । जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सभी विभागीय अध्यक्षों की बैठक बुलाई । बैठक में यह निष्कर्ष निकला कि ऑपरेशन थिएटर एक संवेदनशील जगह होती है ऐसे में बीएससी नर्सिंग के बाद भी यदि जानबूझकर ऐसा काम किया गया है , तो उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाना उचित होगा ।

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया समर्थन :
वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने नर्सो के समर्थन में आवाज बुलंद की है उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर नसों की सेवा बहाल करने का अनुरोध किया है ।