रिश्तों का हुआ कत्ल …बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट , वीडियो कॉल के जरिए मां को दिखाए दृश्य …

रायपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ की राजधानी में आधी रात को बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया । आरोपी ने अपने छोटे भाई को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी । रिंग रोड नंबर 3 स्थित सफायर ग्रीन फेस/२ निवासी आरोपी बड़ा भाई पीयूष झा ने अपने छोटे भाई की हत्या की है ।

हत्या के बाद आरोपी ने अपनी मां को वीडियो कॉलिंग के जरिए छोटे भाई पराग की हत्या का दृश्य दिखाया । जिसके बाद आरोपी पीयूष गन लेकर फरार हो गया ।पुलिस ने तड़के सुबह 4:00 बजे आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया । थाना विधानसभा क्षेत्र का है

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही दोनों इस नए घर में आए थे । घर किराए का है रविवार देर रात जब आरोपी की मां ने आरोपी पीयूष झा को फोन किया और पूछा कि तुमने खाना खाया या नहीं । तो उसने अपनी मां को फोन पर बताया कि मैने अपने भाई पराग की गोली मार कर हत्या कर दी है । और हत्या के बाद का पूरा का पूरा दृश्य अपनी मां को उसने वीडियो कॉलिंग में दिखा दिया । और मौके से फरार हो गया । जिसे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है । और जांच में जुट गई है । फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है ।