प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी पहुंचे श्री महाकाल दरबार , पत्नी संग लिया बाबा का आशीर्वाद , मंत्रोच्चार के साथ नंदी हाल में बैठकर लगाए ध्यान !

उज्जैन /(शिखर दर्शन)// हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक बाबा हंसराज रघुवंशी अपनी धर्मपत्नी कोमल सकलानी के साथ शनिवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे । जहां उन्होंने चांदी द्वारा से बाबा महाकाल के दर्शन किए । और मंत्रोच्चार कर के बाबा महाकाल को सुगंधित पुष्प अर्पित किए ।

श्री महाकालेश्वर प्रबंधन समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी शनिवार रात को बाबा महाकाल के दर्शन करने धर्मपत्नी कोमल सकलानी के साथ मंदिर पहुंचे थे इस दौरान पंडित दिनेश गुरु द्वारा हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी के हाथों से मंत्रोच्चार के साथ सुगंधित पुष्प बाबा महाकाल को अर्पित करवाया गया ।
इसके बाद उनका स्वागत सम्मान भी किया गया । इस दौरान गायक हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी ने माथा टेकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया । हंसराज रघुवंशी पहली बार अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए हैं ।

हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी नंदी हाल में शिव साधना भी करते नजर आए । वहीं मंत्रोच्चार के साथ पुजारियों ने पूजन संपन्न करवाया । हंसराज रघुवंशी चौथी बार भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आए हैं लेकिन यह पहला मौका था जब वह अपनी पत्नी को साथ लेकर महाकाल का आशीर्वाद करने आए हैं । जानकारी हो कि हंसराज रघुवंशी की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी ।