जमीन विवाद पर रिश्तेदारों ने ही अधेड़ को उतारा मौत के घाट , लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ हमला !

रायगढ़ /(शिखर दर्शन)// पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो बहनों में विवाद बढ़ाने की वजह से दोनों के पति का आपस में विवाद हो गया । विवाद के दौरान एक बहन ने अपने पति और बेटा के साथ मिलकर दूसरी बहन के पति को लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही एवं जांच शुरू कर दिया है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना (चौकी )रयरुमाखुर्द अंतर्गत ग्राम राजकोट में गांव के शालिगराम राठिया (45 वर्ष) कि उसके रिश्तेदारों द्वारा जमीन विवाद पर मारपीट कर हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है कि ग्राम राजकोट के नत्थू लाल राठिया ने बताया कि मृतक सालिकराम राठिया के ससुर महेंद्र राम राठिया की गांव में 24 एकड़ जमीन है । महेंद्र राम की मृत्यु 20 वर्ष पहले हो चुकी है महेंद्र राठिया की 24 एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर उनकी दो बेटी मालती राठिया और गुलाबी बाई के बीच विवाद चल रहा है ।
मालती का पति सलिग राम गुलाबी बाई का पति रामलाल आए दिन जमीन बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ा होते रहते हैं ।इनका कहना है कि रामलाल अपने हिस्से में ज्यादा जमीन रखा है और सलीग राम लगभग 7 एकड़ जमीन पर ही खेती कर रहा है ।

शाम के वक्त बाजार चौक के पास रामलाल राठिया अपने पड़ोसी नंदकिशोर राठिया के साथ खड़ा हुआ था । उसी समय सालिग राम जाकर रामलाल को बराबर का बंटवारा चाहिए कह कर विवाद करने लगा । दोनों के बीच झगड़ा और विवाह होता देख रामलाल की पत्नी गुलाबी बाई और उसका लड़का डब्लूधर घर से टांगिया डंडा लेकर आ गए । इसके बाद चारों ने सालीग राम को मारपीट कर लहूलुहान कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए सभी औजार सहित अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही एवं जांच प्रारंभ कर दिया है ।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हत्या के आरोपी :
1. रामलाल राठिया पिता घासीराम राठिया उम्र (57 वर्ष) ।
2. डबलुधर राठिया पिता रामलाल राठिया उम्र (25 वर्ष) ।
3. नंदकिशोर राठिया पिता गणेश राठिया उम्र (33 वर्ष )।
4. श्रीमती गुलाबी बाई राठिया पति रामलाल राठिया (उम्र 52) वर्ष ।