नक्सलियों ने फिर किया कायराना हमला : कोयलीबेड़ा पहाड़ी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर हुई जमकर गोलीबारी …. 3 नक्सलियों का शव बरामद !


कांकेर /(शिखर दर्शन)// जिले में नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है । थाना कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम भोमरा, हुर्तराई ,मिच्चीबेड़ा व उसके आसपास क्षेत्र के जंगलों में पुलिस बल की कंपनियों को सूचना मिली कि उस इलाके में नक्सली मौजूद हैं । सूचना मिलने पर रात में ही नक्सली कंपनी की पांचवी नंबर की कंपनी और बीएसएफ की 30वी बटालियन और डीआरजी की संयुक्त टीम ने नक्सल सर्चिंग अभियान चलाया इस दौरान सुबह 8:00 बजे पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई ।

जब नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को अपने ऊपर भारी पड़ता देखा तब जंगल की आड़ में वह भाग खड़े हुए । पुलिस पार्टी द्वारा घटनास्थल का बारीकी से जांच करने पर घटना स्थल से तीन पुरुष नक्सलियों का शव बरामद किया गया ।और साथ ही तीन बंदूक एवं दैनिक उपयोग में आने वाली नक्सली सामग्री बरामद की गई है ।
मृत नक्सलियों की पहचान की कार्यवाही की जा रही है ।