रायपुर संभाग

लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ की 5 सीटों के उम्मीदवारों का नाम हो सकता है फाइनल

रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में से करीब 5 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान एक दो दिनों के अंदर कर सकती है । दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 11 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श हुआ है ।ऐसी जानकारी मिली है कि एक सीट पर वर्तमान सांसद को फिर से मौका दिया जा सकता है । संगठन से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि दुर्ग से सांसद विजय बघेल को पार्टी का एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है । विजय बघेल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने बीजेपी की टिकट पर विजय बघेल ने पाटन सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी । जबकि इस सीट को बीजेपी कठिन मान कर चल रही थी ।

विजय बघेल ने दमदारी से चुनाव लड़ा था यही वजह है कि पार्टी उन्हें टिकट देकर उपकृत कर सकती है । कोई बड़ा उलट फिर नहीं हुआ तो राजनांदगांव सीट से संतोष पांडे को भी पार्टी एक बार फिर से मैदान में उतर सकती है ।

       बिलासपुर लोकसभा सीट को लेकर सर्वाधिक दावेदारी सामने आई है । इनमें शिला साहू ,भूपेंद्र सवन्नी ,रजनीश सिंह के नाम चर्चा में सामने आए हैं । विधानसभा चुनाव में शीलू साहू लोरमी से टिकट की दौड़ में थी लेकिन पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रहे अरुण साव को मैदान में उतारा था ।भूपेंद्र सवन्नी संगठन में विभिन्न दायित्व पर काम कर चुके हैं , वे प्रदेश महामंत्री रहे रमन सरकार के दौरान हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं । वहीं रजनीश सिंह बेलतरा सीट से विधायक रह चुके हैं । विधानसभा में उनकी टिकट काटकर बीजेपी ने सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा था ।

कोंडागांव सीट से विधायक चुनी गई लता उसेंडी बस्तर लोकसभा सीट के लिए एक मजबूत चेहरे के रूप में सामने आई है ।हालांकि दौड़ में दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी का नाम भी चर्चा में है । वहीं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप भी एक मजबूत चेहरे के रूप में दिखाई दे रहे हैं । संगठन के जानकार बताते हैं कि इन सब में लता उसेंडी का पलड़ा सबसे अधिक भारी दिखाई पड़ रहा है । कोरबा सीट को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का नाम सुर्खियों में है । मगर ताजा घटनाक्रम में विकास महतो एक बड़े दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं । विकास पूर्व सांसद बंसीलाल महतो के बेटे हैं ,साल 2018 के विधानसभा के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के जय सिंह अग्रवाल ने शिकायत दी थी । अंबिकापुर से टी एस सिंह देव के खिलाफ तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके अनुराग सिंह देव का नाम भी चर्चा में है ।

आखिरी वक्त में किसी तरह का वीटो नहीं लगने की स्थिति में विकास महतो टिकट पाने की दौड़ में आगे निकल सकते हैं । वहीं सरगुजा लोकसभा सीट के लिए रामसेवक पैकरा और कमलभान सिंह का नाम दौड़ में शामिल है । रामसेवक रमन सरकार में गृहमंत्री की हैसियत से कम कर चुके हैं । वहीं कमलभान पूर्व सांसद रह चुके हैं ।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने चार सांसदों अरुण साव ,विजय बघेल ,गोमती साय और रेणुका सिंह को विधानसभा का चुनाव लड़ाया था । इनमें विजय बघेल को छोड़कर बाकी तीन सांसदों ने चुनाव में जीत दर्ज की थी । चुनाव जीतने के बाद अरुण साव कैबिनेट में बतौर उपमुख्यमंत्री कम कर रहे हैं । गोमती साव और रेणुका सिंह इस वक्त विधायक की हैसियत से राजनीति में सक्रिय हैं । विजय बघेल कड़ी प्रतिस्पर्धा में चुनाव हार गए थे । चर्चा है की पहली सूची में इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय होंगे । पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद कोरबा और बस्तर सीट से बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था । ऐसे में संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही सूची में कर सकती है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!