बिलासपुर संभाग

कौन रचा मौत का षड्यंत्र ? आग से झुलसे परिवार में एक और जिंदगी खत्म , बेटा के बाद मां के निकले प्राण !

बलौदाबाजार/( शिखर दर्शन)// जिले के भैंसापसरा स्थित एक मकान में देर रात हुई आगजनी की घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे । जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी । वहीं अब इस घटना में नई जानकारी सामने आई है कि मृतक संतोष साहू की घायल मां कमला साहू ने भी प्राण त्याग दिया है ।

महिला को गंभीर हालत में राजधानी रायपुर रिफर किया गया था । जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया वहीं घटना में घायल एक महिला और बच्ची का इलाज जारी है ।

घर में आग लगने के दौरान बाहर से बंद था दरवाजा :

जिस घर में आजजनी हुई उस घर में साहू परिवार रहता था । पीड़ित साहू परिवार की सबसे पहले मदद करने पहुंचे पड़ोसी राजकुमार बंजारे ने बताया कि किसी ने बाहर से ही दरवाजे की कुंडी लगा दिया था । इस कारण भी परिवार के लोग अपना बचाव करने के लिए बाहर नहीं निकाल पाए और आगजनी में परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा । दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया । प्रशासन के तरफ से पहुंचे तहसीलदार राजू पटेल ने कहा कि मुआवजा के लिए प्रकरण बना रहे है । मंत्री टक राम वर्मा के तरफ से इलाज के लिए व्यवस्था कराई गई है । दाऊ कल्याण चिकित्सालय में अटेंडर का इंतजाम किया गया है । साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है ।पार्षद कमल टंडन ने कहा कि मुझे सुबह-सुबह जानकारी मिली दरवाजे में कुंडी लगे होने की बात कही जा रही है । यहां असामाजिक तत्व का जमावड़ा रहता है । यह आगजनी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है । इस घटना का कारण अब तक अज्ञात है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है ।

आगजनिक की घटना पर राजस्व एवं आपदा मंत्री टक राम वर्मा ने गहरा दुख जताया है । वहीं गंभीर रूप से झूलसे महिला और बच्चे के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश डॉक्टर को दिए हैं । साथ ही परिवार को हर संभव सहायता देने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।

आगजनी की घटना की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने निधि नाग एसडीओपी बलौदा बाजार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया है जिसमें दो निरीक्षक एक एसआई और एएसआई समेत 9 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!