रायपुर संभाग

मकान में लगी आग , एक यूवक की जिंदा जलकर मौत, तीन अन्य घायल ,

बलौदाबाजार //(शिखर दर्शन)//जिले के भैंसापसरा स्थित एक मकान में देर रात आग लग गई । आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए । जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । आग की चपेट में आई दो महिला और एक बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी जिसे रायपुर रेफर किया गया है ।

छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार में एक मकान में देर रात आग लगने से अंदर सो रहे एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए , वहीं उसमें एक युवक की जलकर मौत हो गई । और दो महिला समेत एक बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया । आग कैसे और क्यों लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से किसी ने बंद कर दिया था । जिसकी वजह से घर वाले आग लगने के बाद बाहर नहीं निकाल पाए । ऐसे में किसी की शरारत या रंजिश से इनकार नहीं किया जा सकता ।

आग की चपेट में आने से झुलसी महिला कमला साहू ने बताया कि रात में आग कैसे लगी उन्हें नहीं पता है । वहीं उनकी बेटी ने बताया कि रात को लगभग 11:30 बजे सो रहे थे तभी अचानक आग की तेज गर्मी से वह सब जाग गए । तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी आग से बचने के लिए घर से बाहर निकालने की सभी ने कोशिश की परंतु दरवाजा बाहर से ही किसी ने बंद कर दिया था । जिसकी वजह से वे लोग अपना बचाव भी नहीं कर पाए । आग की तीव्रता की वजह से ऊपर से छप्पर आदि इनके ऊपर गिर गया जिससे कि यह दो तरफा घायल हो गए ।

जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार में मात्र चार सदस्य थे जिसमें से इस हादसे  में पुरुष की मौत हो गई है । वहीं एक घायल महिला अपनी मां और भाई के साथ अपनी बच्ची के साथ रहती थी उसका पति पहले ही उसे छोड़ चुका है ।महिला आसपास काम करके परिवार का भरण पोषण करती थी परंतु अब उनके सामने और भी विकट स्थिति खड़ी हो चुकी है । अब क्या होगा जब परिवार में कोई नहीं है ।

जिला चिकित्सालय में बर्न यूनिट की पड़ रही आवश्यकता :

जिले में अक्सर अग्नि दुर्घटना होती रहती है । ऐसे में जिला चिकित्सालय में बर्न यूनिट नहीं होने से पीड़ित लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । लोगों की मांग है कि शासन जल्द से जल्द बलौदा बाजार जिला चिकित्सालय में बर्न यूनिट प्रारंभ करें ताकि उन लोगों को सुविधा मिल सके जो इस तरह की घटना का दुर्भाग्यवश शिकार हो जाते हैं ।

फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । आग कैसे और क्यों लगी इसका पता नहीं चल पाया है । पर अब इस गरीब परिवार के पास पहनने के लिए कपड़े भी नहीं है । शिखर दर्शन शासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से उनकी मदद की अपील करता है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!