अभिनेता आयुष्मान खुराना पहुंचे श्री महाकाल की शरण में … पूजा अर्चना कर भगवान शिव से मांगा आशीर्वाद !

उज्जैन /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लोगों की बहुत अधिक आस्था है , मंदिर में शुरू से ही नेता अभिनेता ,प्रसिद्ध उद्योगपति एवम खिलाड़ी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आते रहते है । बाबा महाकाल का ऐसा आशीर्वाद है कि दिन ब दिन भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है ।
जब से उज्जैन में श्री “महाकाल लोक” बनाया गया है तब से इस कॉरिडोर के बनने के बाद से ही VIP और VVIP की संख्या बढ़ गई है ।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर में शुक्रवार की रात बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंचे ।उन्होंने श्री महाकाल की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया , इसके बाद आयुष्मान खुराना ने श्री महाकाल के अत्यंत नजदीक रहने वाले नंदी महाराज के समीप जाकर उनके कानों में अपनी मनोकामनाएं बोल कर बाबा तक पहुंचाने की विनती की ।

जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना शुक्रवार की रात 9:00 बजे श्री महाकाल मंदिर पहुंचे । उन्होंने चांदी द्वारा से ही बाबा महाकाल का दर्शन कर नंदी हाल में बैठकर कुछ देर श्री महाकाल की आराधना की । और इसके बाद श्री खुराना ने परंपरा के अनुसार नंदी महाराज के कानों में अपनी मन की बात कही । अभिनेता के साथ उनका पूरा स्टाफ मौजूद था ।
पूजा अर्चना के पश्चात श्री आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर रवाना हो गए । इस दौरान उनके साथ सांसद प्रतिनिधि कपिल कटारिया और रोहित जैन भी मौजूद थे ।



