भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल की जगह पर बनेगा दूसरा बड़ा जिला चिकित्सालय मिलेगी 1360 बिस्तरों की सुविधा

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सुल्तानिया अस्पताल की जगह अब दूसरा बड़ा जिला अस्पताल बनेगा । राज्य सरकार हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट हुए सुल्तानिया जनाना अस्पताल की खाली जगह के स्थान पर 100 करोड़ की लागत से नया जिला अस्पताल बनाने जा रही है इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है ।

स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी है । यह काम पूरा होने पर नए बनने वाले जिला अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 400 से बढ़कर 660 हो जाएगी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले 2 साल में राजधानी के सरकारी अस्पतालों में ही 810 नए बिस्तर शामिल हो जाएंगे । वहीं जिला अस्पतालों के साथ ही गांधी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सिविल अस्पताल में बदल दिया गया है । यहां बिस्तरों की संख्या की बात करें तो यह 30 से बढ़कर 100 करने की तैयारी कर दी गई है । वहीं इससे कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की संख्या 30 से बढ़कर 50 हो जाएगी । बता दे की भोपाल में वर्तमान में 351 प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पताल में 19772 बेड मरीजों के लिए बने हुए हैं प्राइवेट सेक्टर में नए निवेशों के आने से बेड की संख्या बढ़कर 2132 हो जाएगी । मतलब कुल मिलाकर 1360 नए बेड अतिरिक्त बढ़ जाएंगे । जिससे भोपाल वासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी ।




