PM मोदी आज छत्तीसगढ़ में “लारा तापीय बिजली घर” का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन !

नई दिल्ली//( शिखर दर्शन )//प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में रायगढ़ स्थित एनटीपीसी के 1600 मेगावाट क्षमता वाले लारा सुपर ताप बिजली घर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे । इसके साथ ही प्रधानमंत्री दूसरे चरण के तहत 1600 मेगावाट के एक अन्य ताप संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। बिजली मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि संयंत्र का प्रथम चरण लगभग 15800 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है ।परियोजना के दूसरे चरण का निर्माण पहले चरण की उपलब्ध जमीन पर किया जाएगा ।

इसके अलावा विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की जरूरत होगी दूसरे चरण में 15530 करोड़ रुपए का निवेश होगा ।मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2024 को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लारा सुपर तापीय बिजली घर क प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे और दूसरे चरण में दो 800 मेगावाट की आधारशिला रखेंगे ।
एनटीपीसी ने एक अन्य बयान में कहा गया है कि राजस्थान के छतरगढ़ में उसकी इकाई एनटीपीसी आरएएल की पहली सौर परियोजना ने 21 फरवरी 2024 को 70 मेगावाट क्षमता के साथ वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है । इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता 73 हजार 958 मेगावाट पहुंच गई है ।
