पाकिस्तान पर ईरान ने फिर की चढ़ाई … जैश अल अदल के कमांडर इस्माइल शाह को घुसकर मारा…
तेहरान //ईरान ने एक बार फिर से पाकिस्तान में घुसकर हमला किया है । इस बार ईरान का निशाना आतंकी समूह जैश अल अदल का कमांडर स्माइल शाह बक्स और उसके साथी थे । ईरान ने इस हमले के 1 महीने पहले भी पाकिस्तान क्षेत्र में घुसकर जैश अल-अदल के ठिकानों पर हवाई हमले भी किए थे । जिसके बाद जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरानी क्षेत्र में एयर स्ट्राइक किया था ।
आतंकी समूह जैश अल-अदल का गठन सन 2012 में हुआ था । ईरान के दक्षिण पूर्वी प्रांत बलूचिस्तान से संचालित होने वाले इस संगठन ने पिछले कुछ वर्षों में ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। बीते साल दिसंबर महीने में भी जैश अल अदल ने सिस्तान और बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर लगभग 11 पुलिस कर्मियों की जान ले ली थी ।
ईरान और पाकिस्तान के संबंधों में आया तनाव :
पिछले माह एक दूसरे के क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ हमले करने के बाद पाकिस्तान और ईरान ने सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने पर सहमति जताई थी । इस बात की घोषणा ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाह्यान की पाकिस्तान यात्रा के दौरान केयरटेकर सरकार के तत्कालीन विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी के साथ मुलाकात के बाद पाकिस्तान विदेशी कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही गई थी ।
ईरान ने पाकिस्तान में की थी एयर स्ट्राइक :
ईरान ने 16 जनवरी की देर रात आतंकवादी संगठन जैश अल अदल के दो ठिकानों को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान सीमा में मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे । पाकिस्तान ने हमले में दो बच्चों की मौत और तीन लड़कियों के घायल होने का आरोप लगाया था । यही नहीं इस कार्यवाही के जवाब में 18 जनवरी को पाकिस्तान ने भी ईरान की सीमा में हवाई हमले करते हुए बलूचिस्तान “लिबरेशन आर्मी” और बलूचिस्तान “लिबरेशन फ्रंट” के ठिकानों को निशाना बनाया था ।