अज्ञात वृद्ध महिला की सड़क किनारे मिली लाश…. किसी वाहन की चपेट में आने की आशंका…. जांच में जुटी थाना मस्तूरी पुलिस
बिलासपुर //मस्तूरी//( शिखर दर्शन)// जिले के विकासखंड मस्तूरी से मल्हार की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम वेद परसदा और टिकरी के बीच पुलिया के पास एक वृद्ध महिला की लाश मिली है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि एक वृद्ध महिला सड़क किनारे पड़ी हुई है । जिसे देखने से उसकी मृत्यु होने की संभावना प्रतीत हुई । तब लोगों ने मस्तूरी पुलिस को सूचना दी । साथ ही डायल 112 को इसकी जानकारी दी गई ।
सूचना पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात मृतक महिला के परिजनों की आसपास जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है । लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली थी ।
वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव के आसपास ही दो-तीन दिनों से घूम रही थी । और मानसिक रूप से परेशान लग रही थी । ग्रामीणों ने उसे इस इलाके में घूमते हुए देखा था । पुलिस ने मृतका के पैर में लगी गहरी चोट को देखकर किसी वाहन से दुर्घटना होने की संभावना जताया हैं । फिलहाल मस्तूरी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । एवं अज्ञात वृद्धि मृतक महिला के परिजनों की तलाश में जुट गई है ।