गजराज बने यमराज : हाथी के हमले से मौत , घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री , फायरिंग के दौरान लगी थी गोली !


शहडोल//( शिखर दर्शन )//शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र गोबरी में गजराज (हाथी) के द्वारा एक किसान को कुचल दिए जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो जाने के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर गए वन अमले और पुलिस जवानों पर पथराव कर दिया । हमले में कुछ जवानों को चोट आई है । वहीं जवाबी कार्यवाही में जवानों की तरफ से फायरिंग की गई ,जिससे दो ग्रामीणों को गोली लग गई ,उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां हालत बिगड़ने की वजह से उन्हे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है ।
दोनों ही ग्रामीणों की हालत नाजुक बताई जा रही है । वहीं अब भी गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । इस दौरान कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना और साथ ही इस घटना पर दुख व्यक्त किया ।
शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में एक नर हाथी पिछले कुछ दिनों से इलाके में उत्पाद मचा रहा है । किसानों के कच्चे मकान सहित खेती को नुकसान पहुंचा रहा है । इस दौरान ग्राम गोबरी के किसान ज्ञानचंद गौड़ के खेत में लगी फसल को हाथी ने बहुत हद तक नुकसान पहुंचा दिया है । जिस पर किसान ने हाथी को भागने का प्रयास किया , तभी हाथी किशन चंद पर हमला कर दिया । जिसके कारण किशन चंद ने हाथी के पैरो तले दब कर देव दर्शन कर लिया ।
इस दौरान हाथी ने दो अन्य किसानों पर भी हमला कर दिया जिससे उन्हें भी गंभीर चोट आई है । ज्ञानचंद गौड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए पथराव और मारपीट शुरू कर दीया । हमले में जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जिन्हें इलाज के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा गोली चलाई गई जो की ग्रामीण राम प्रसाद और केशव को लगी । एक ग्रामीण के हाथ और दूसरे के सीने में गोली लगी है । शहडोल मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है । जहां दोनों ग्रामीणों की हालत अत्यंत ही नाजुक बताई जा रही है ।