गजराज की दहशत : किसी की फसल हुई बर्बाद… तो किसी का उजड़ा आशियाना , सतर्क रहने कराई जा रही मुनादी !

बलरामपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के वार्डफनगर नगर के काकसेना गांव में हाथियों का आतंक लगातार जारी है । हाथियों के आतंक से ग्रामीण अत्यंत दहशत में है । हाथी गांव के घरों में घुसकर उत्पाद मचा रहे हैं । हाथियों की आवा जाहि को देखते हुए सरकार ने मुनादी करा कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है ।

पिछले 10 दिनों से तीन हाथियों का दल क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है । हाथी गांव के मकानों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं । कहीं फसलों को बर्बाद कर रहे हैं तो कहीं ग्रामीणों का आशियाना उजड़ रहे हैं । हाथियों से बचने के लिए रिहायशी इलाकों में सरकार लगातार मुनादी करा कर लोगों को सतर्क कर रही है ।
क्षेत्र में हाथियों के आतंक देखते हुए ककसेना गांव के आसपास सभी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है । हाथियों वार्डफनगर वन परिक्षेत्र में डेरा डाला हुआ है । पिछले एक हफ्ते से तीन हाथी वार्डफनगर शहर के अगल-बगल के गांव कोटराही कोल्हुआ ग्राम के आसपास क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं । यहां विचरण करते हुए हाथी ग्राम पंचायत ककसेना पहुंचे जहां पर एक घर को तहस नहस कर खेतों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं ।
