मध्यप्रदेश

23 फरवरी श्री महाकाल भस्म आरती दर्शन :

उज्जैन /(शिखर दर्शन )// मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पट सुबह 4:00 बजे खोले गए ।सबसे पहले भगवान महाकाल का पवित्र गंगाजल से अभिषेक किया गया । इसके बाद दूध दही घी शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया ।

श्री महाकाल को भस्म चढ़ाई गई । भांग चंदन त्रिपुंड अर्पित कर दिव्य श्रृंगार किया गया । श्री महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट ,रजत मुंड की माला और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित फूलों की माला धारण की ।

     सभी श्रद्धालुओं ने भस्म आरती दर्शन कर आत्मिक आनंद प्राप्त किया । लोगों ने बाबा के अत्यंत करीब रहने वाले नंदी महाराज के समीप जाकर उनके कानों में अपनी मनोकामनाएं कहकर बाबा तक पहुंचाने की विनती कर रहे थे । सभी भक्तगण बाबा महाकाल के जयकारे लगा रहे थे पूरा मंदिर “जय जय श्री महाकाल”, “हर हर महादेव”, “हर हर शंभू” “ॐ नमः शिवाय” से गुंजायमान हो रहा था ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button