रायपुर संभाग
अमित शाह पहुंचे राजधानी , बस्तर में लेंगे बैठक विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

रायपुर /(शिखर दर्शन )//केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं ।रायपुर विमान तल पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव , डिप्टी सीएम विजय शर्मा ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया । इसके बाद गृहमंत्री शाह एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से कोंडागांव के लिए रवाना हो गए ।
जानकारी हो कि अमित शाह कोंडागांव और जांजगीर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । इसमें वह कोंडागांव में बस्तर क्लस्टर प्रभारी और पदाधिकारीगण की बैठक लेंगे इसके बाद जांजगीर में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे । जांजगीर के कार्यक्रम के बाद अमित शाह राजधानी रायपुर होते हुए दिल्ली वापस लौट जाएंगे ।