अवैध रेत ,मुरूम खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही… हाईवा और जेसीबी जप्त कर लगाया 3.50 लाख का जुर्माना

बिलासपुर /(शिखर दर्शन )//जिले का खनिज अमला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । विभिन्न माध्यमों से शिकायत अथवा सूचना प्राप्त होने पर 17 फरवरी से 20 फरवरी तक खनिज के अवैध उत्खनन भंडारण परिवहन के कुल तीन मामलों पर कार्रवाई की गई । लक्ष्मणपुर कछार और मस्तूरी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध रेत भंडारण के चार प्रकरणों पर 2 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था । जिस पर कार्यवाही करते हुए तीन प्रकरणों में अर्थ दंड और समझौता राशि रुपए 25 हजार 4 सौ रूपए जमा कराया गया । तथा एक प्रकरण में कार्यवाही प्रक्रिया में है ।
सरपंच ग्राम पंचायत रहंगी को शासकीय निर्माण कार्य में खनिज मुरूम के उपयोग हेतु अनुमति दी गई थी किंतु उनके द्वारा मुरूम की बिक्री कहीं और करते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ अवैध मुरूम उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया । और दो हाईवा जप्त कर थाना चकरभाठा में सुपुर्द कर दिया गया ।तथा अर्थ दंड समझौता राशि 80 हजार 2 सौ रूपए जमा कराया गया है ।
इसके अलावा ग्राम बेलमुंडी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मुरूम उत्खनन के प्रकरण दर्ज करते हुए एक हाइवा एवं एक जेसीबी जप्त कर थाना सकरी में सुपुर्द किया गया है । तथा ग्राम गनियारी क्षेत्र में अवैध मुरूम परिवहन के प्रकरण दर्ज कर एक हाइवा जप्त कर थाना सकरी में सुपुर्द किया गया है ।
अवैध तरीके से उत्खनन किए गए खनिज से भारी वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र में सतत निगरानी भी किया जा रहा है । उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन या फिर अवैध परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः FIR दर्ज कर न्यायालय में मामला दर्ज करवाया जाएगा।