किराना दुकान में घुसकर चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , तारबाहर पुलिस की कार्यवाही , नशा करते चार धरे गए !

बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// पुलिस और एंटी क्राइम के संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर किराना दुकान में चोरी को अंजाम देने वालों को धर दबोचा है । पकड़े गए चारों आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है । दूसरी और सिटी कोतवाली पुलिस ने स्कूल के पीछे नशाखोरी करते चार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई किया है।

तारबाहर थाना पहुंचकर विनोबा नगर निवासी दीपक अग्रवाल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दीपक ने बताया कि विनोबा नगर स्थित एल/9 और एल/10 के बीच वह कृष्णा प्रोविजन स्टोर का संचालन करता है 16 फरवरी की रात 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। 17 फरवरी को जब सुबह 7:00 बजे दुकान खोलने आया तब शटर का ताला टूटा हुआ पाया । दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था । अज्ञात बदमाशों ने कीमती सामानों के साथ गल्ले में रखे हुए नगद रुपए भी पार कर दिए । दीपक अग्रवाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 , 380 का अपराध दर्ज किया गया ।
थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल और ACCU की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो फुटेज के आधार पर संदेहियों को पकड़ा गया । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बॉबी उर्फ अनुग्रह डेनियल ,भोला श्रीवास ,शिव शंकर यादव ,विवेक मेहरा का नाम बताया ।कढ़ाई से पूछने पर सभी ने चोरी का जुर्म कबूल किया ।
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का समान सहित नगदी जप्त किया गया ।
नशाखोर गिरफ्तार
डीएसपी रोशन आहूजा ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने शास्त्री स्कूल के पीछे धावा बोला , मौके से चार नशाखोरों को पकड़ा गया है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 151 का अपराध दर्ज कर दिया गया है । आरोपियों का नाम रमेश सोनकर टिकरापारा ,मन्नू यादव कतियापारा ,टिंकू रही ,नारियल कोठी और मोहम्मद विक्की अंसारी ग्राम आसनसोल जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल को विधिवत कार्यवाही के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया ।



