छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : PM मोदी आज करेंगे IIT भिलाई का लोकार्पण , महतारी वंदन योजना के आवेदन का आज अंतिम दिन , छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का 11वां दिन…

रायपुर/( शिखर दर्शन)// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईआईटी भिलाई के स्थाई परिसर का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे ।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केंद्रीय मंत्री शिक्षा कौशल विकास और उधमशीलता मंत्रालय धर्मेंद्र प्रधान ,सांसद विजय बघेल मौजूद रहेंगे । आईआईटी परिसर करीब 400 एकड़ के क्षेत्र में बना है। आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को रखी थी । इसके निर्माण का कार्य 8 जुलाई 2020 को प्रारंभ हुआ था । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1090 करोड़ 18 लख रुपए आईआईटी के लिए स्वीकृत किए गए थे । इमारत में लेक्चरर हाल ,सेमिनार रूम ,क्लासरूम आदि बनाए गए हैं भिलाई IIT निर्मित भवनों के नाम छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गए हैं ।

महतारी वंदन योजना आवेदन का आज अंतिम दिन :
महतारी वंदन योजना के आवेदन की आज अंतिम तिथि है , आज शाम 6:00 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे । विभाग महतारी वंदन योजना फॉर्म की तारीख नहीं बढ़ाएगा । आवेदन आने के बाद फार्म की चटनी होगी । ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित पब्लिक पोर्टल भी आज शाम 6:00 बजे के बाद अपने आप ही बंद हो जाएंगे । महिलाएं निर्धारित केंद्रों में आवेदन ऑफ़लाइन भी शाम 6:00 बजे तक जमा कर सकती हैं । वहीं 8 मार्च को योजना के तहत पहली किस्त दी जाएगी ।
विधानसभा सत्र का आज 11वां दिन :
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 11वां दिन है सदन में आज सत्ता पक्ष के विधायक अपनी ही सरकार को घेरते हुए नज़र आयेंगे । प्रश्नकाल में CM विष्णु देव ,खाद मंत्री दयाल दास बघेल महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे ।

धर्मांतरण पर कानून :
सरकार धर्मांतरण के विरुद्ध कानून लाने की तैयारी में है । जबरन या धोखे से धर्मांतरण करने पर 10 साल की सजा होगी छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में 17 बिंदु के तहत प्रावधान किए जाएंगे । तीन राज्यों की स्टडी के बाद मसौदा तैयार किया गया है । उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश और हरियाणा के कानून से मसौदा तैयार किया गया है ।



