Sensex Nifty market graph : शेयर बाजार में किस स्टॉक ने मचाई धूम और कौन गिरा मुंह के बल जानिए…
सोमवार को शेयर बाजार का कामकाज हरे निशान में शुरू हुआ । बीएसई सेंसेक्स 85 अंक की बढ़त के साथ-साथ 2511 अंक के स्तर पर खुला है । जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंक की बढ़त के साथ 22076 अंक के स्तर पर खुला है । शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100 बीएससी स्मॉल कैप निफ़्टी बैंक इंडेक्स तेजी पर थे जब की निफ्टी आईटी इंडेक्स कमजोरी पर काम कर रहा था ।
सोमवार को शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में बजाज ऑटो ,अदानी एंटरप्राइजेज ,डॉक्टर रेड्डीज लैब ,अदानी पोर्ट एनटीपीसी और बीपीसीएल के शेयरों में तेजी रही जबकि टीसीएस ,एचडीएफसी लाइफ ,विप्रो ,लार्सन & टुब्रो ,इंडसइंड बैंक ,महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एलटीआई माइंडट्री के शेयरों में कमजोरी पर काम किया जा रहा था ।
शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में निफ़्टी ऑटो ,निफ़्टी फार्मा ,निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी बढ़त पर थे सोमवार को शुरुआती कारोबार में गौतम अदानी ग्रुप की 10 में से 9 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही केवल एसीसी लिमिटेड के शेयर हल्की कमजोरी पर काम कर रहे थे ।
प्री ओपन ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 175 अंक की बढ़त के साथ 72601 अंक के स्तर पर जब की निफ्टी 63 अंक की बढ़त के साथ 22103 अंक के स्तर पर काम कर रहा था । पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सेंसेक्स निफ़्टी मार्केट ग्राफ काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला । लेकिन हफ्ते के अंत में शेयर बाजार सकारात्मक रुख के कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दबाव देखा जा सकता है ।
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि इस सप्ताह कई चीजे हैं जो घरेलू शेयर बाजार के कामकाज को प्रभावित करने वाली है । इसमें डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड प्रमुख है । सोमवार को निफ्टी 44 अंक की बढ़त के साथ 22156 अंक के स्तर पर काम कर रहा था। इससे संकेत मिलता है कि भारत में शेयर बाजार का कामकाज मजबूती के साथ शुरू हो सकता है ।