बिलासपुर संभाग

स्कूल में बच्चों की दिन में दो बार होगी हाजिरी जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश ,

बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों की अब दो बार हाजिरी ली जाएगी । पहले हाजिरी स्कूल खुलने पर पहले पीरिएड में और दूसरी हाजिरी मध्यान भोजन के बाद ली जाएगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टाइम लिमिटेशन की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए हैं । उन्होंने शिक्षकों से स्कूल अवधि में एक-एक बच्चे की निगरानी समुचित तरीके से करने को कहा है । बैठक में लंबित मामलों के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन लेने के लिए अब एक ही दिन बचा है । प्रथम चरण के लिए आवेदन लेने की अंतिम तिथि कल 20 फरवरी तक ही है।

   

   बताया जा रहा है कि 18 फरवरी तक जिले में योजना के तहत 3 लाख 88 हजार आवेदन मिल चुके हैं । इनमें से 90% की ऑनलाइन एंट्री का कार्य भी हो चुका है ।कलेक्टर ने आज तक प्राप्त आवेदन सहित सभी आवेदनों की 100 फ़ीसदी एंट्री कर लेने को कहा है । ताकि कल के लिए काम पेंडिंग ना रहे । उन्होंने बताया कि 21 तारीख को आवेदनों की सूची प्रकाशित करके दावा आपत्ति मंगाई जाएगी । सूची को गांव गांव एवं अलग-अलग वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने और इसकी मुनादी करने का निर्देश भी जारी किया है । कलेक्टर ने बताया कि 24 फरवरी को “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़” के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में शासकीय योजनाओं की उपलब्धियां पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ।

    “प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना” के अंतर्गत अब तक 8345 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं । उन्हें अब प्रशिक्षण देने की तैयारी के निर्देश दिए हैं । कुष्ठ रोगियों को सुपोषण में मदद के लिए निक्षय मित्र बनाने का काम में तेजी लाने को कहा गया है । अब तक 639 लोग ही निक्षय मित्र बन पाए हैं ।

    एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने और अग्निवीर भर्ती रैली में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल करने को कहा गया है  बैठक में विभिन्न विभागों के बीच आपसी सामंजस्य के कई मामलों का भी समाधान किया गया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!