9 साल के मासूम का अपहरण…. गला रेत कर उतारा मौत के घाट , दो आरोपी गिरफ्तार !
जगदलपुर /(शिखर दर्शन )//जिले में एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले 9 साल के बच्चे की हत्या कर दी वह बच्चे को घुमाने के बहाने घर से लेकर गया था । फिर मौका पाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । इसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम वेद वर्मा है । आरोपी युवक और बच्चे के पिता की पुरानी रंजिश थी । कई दिनों से युवक बदला लेने की फिराक में था । मंगलवार की शाम आरोपी युवक अपने एक अन्य साथी के साथ बच्चे को नशीली चॉकलेट खिलाकर अपहरण कर अपने साथ जगदलपुर शहर ले आया । और देर रात मासूम बच्चे की हत्या कर शव को परपा के जंगल में फेंक दिया । हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया । इसके बाद इलाके में तेजी से बच्चे के अपहरण की खबर फैल गई । पूछताछ पर पता चला कि आरोपी युवक नीतीश कुशवाहा के साथ ही बच्चे को आखिरी बार देखा गया था । इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जगदलपुर शहर से धरमपुरा इलाके में ही दबोच लिया । वहीं एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है । आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले वह बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने के फिराक में था । परंतु अचानक उसने बच्चे की हत्या कर दी ।



