बिलासपुर संभाग

स्वाइन फ्लू : महिला की हुई मौत एक सप्ताह से थी बीमार , अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज

बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है । मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है । महिला पिछले एक सप्ताह से बीमार थी। कुछ दिनों पहले ही उनका सैंपल लिया गया था । जिसमें उसके स्वाइन फ्लू पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई थी । महिला को परिजनों ने अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था ।

सीएमओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोनी थाना क्षेत्र के रिवर व्यू कॉलोनी की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला की एक सप्ताह पहले तबीयत खराब हो गई थी शुरुआती लक्षण में उसे सर्दी खांसी की समस्या थी ।जो लगातार बढ़ती ही जा रही थी । उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे 8 फरवरी को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए थे । जहां लगातार उसका उपचार किया जा रहा था । परंतु उसके बाद भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था ।

इसके बाद बीते 11 फरवरी को डॉक्टरों द्वारा आशंका जताई गई की महिला स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो सकती है । इसलिए उसका स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया गया । जिसमें उसकी स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजीटिव आई इसके बाद उसके इलाज की पद्धति डॉक्टरों द्वारा बदल दी गई । परंतु इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ । अंततः बिलासपुर अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई ।

स्वाइन फ्लू से महिला की मौत की जानकारी अपोलो प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को दी जिसके बाद सीएमएचओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने विभाग की टीम को अलर्ट किया है । अब महिला के परिवार व उनके संपर्क में आने वालों का सैंपल लिया जा रहा है । अगर इनमें से कोई और भी संक्रमित मिलता है तो उसके उपचार की व्यवस्था कर स्थिति को नियंत्रण में किया जाएगा ।

ऐसे फैलता है स्वाइन फ्लू :

जब आप खांसते या छींकते हैं तो हवा में या जमीन पर या जिस भी सतह पर थूक या मुंह और नाक से निकले द्रव्य के गिरते हैं और उस वायरस की चपेट में आ जाते हैं । यह कण हवा के द्वारा या किसी के छूने से दूसरे व्यक्ति के शरीर में मुंह या नाक के जरिए प्रवेश कर जाते हैं । मसलन दरवाजे ,फोन ,कीबोर्ड या रिमोट कंट्रोल के जरिए भी या वायरस फैल सकता है अगर इन चीजों का इस्तेमाल किसी संक्रमित व्यक्ति ने किया हो

स्वाइन फ्लू के लक्षण :

सूअर में शुरू होने वाले एक तरह के वायरस का मनुष्यों के श्वसन तंत्र में संक्रमण से होता है । यह एक मौसमी फ्लू वायरस के रूप में फैलता है । स्वाइन फ्लू का कारण “H1N1” वायरस है जिसकी शुरुआत सुअरो से हुई , बुखार खांसी गले में खराश ठंड लगना कमजोरी और शरीर में दर्द जैसे इसके लक्षण है । बच्चों गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!