एक्शन मोड में दुर्ग पुलिस अधीक्षक , आरक्षक को किया निलंबित , जानिए क्या है मामला….

दुर्ग /(शिखर दर्शन)//छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट में पदस्थ आरक्षक को जिला दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने निलंबित कर दिया है । आरक्षक अरविंद मिश्रा को एनडीपीएस मामले में संदिग्ध पाए जाने के चलते उन पर यह कार्यवाही की गई है ।
आरक्षक अरविंद मिश्रा को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है । एसपी ने उनके खिलाफ एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं । वहीं एनडीपीएस मामले में आरक्षक की संकल्पित के संबंध में जांच की जिम्मेदारी क्राइम डीएसपी राजीव शर्मा को दी गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्सीपार थाने में दर्ज किए गए एनडीपीएस मामले में आरक्षक अरविंद मिश्रा की संलिप्तता पाई गई , जिसके कारण पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आदेश जारी कर आरक्षक 547 को सस्पेंड कर जांच के निर्देश दिए हैं । इससे पहले भी एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग जिले का प्रभार संभालते ही महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद आरक्षक भीम यादव और भाई अर्जुन यादव को बर्खास्त किया था ।



