द बर्निंग बस….. टायर से निकली चिंगारी…. पल भर में बस हुई जलकर राख , 70 यात्री थे सवार , देखिए वीडियो :
गौरेला //पेंड्रा// मरवाही (शिखर दर्शन)// प्रयागराज से दुर्ग जा रही स्लीपर बस में मंगलवार रात 3:00 बजे आग लग गई ।बस में 70 यात्री सवार थे , समय रहते सभी सुरक्षित उतर गए कोई जनहानि की खबर नहीं है ।

गौरेला बैरियर के बांधामूढ़ के पास प्रयागराज से दुर्ग जा रही स्लीपर बस में मंगलवार रात 3:00 बजे अचानक आग लग गई । बताया जा रहा है कि ब्रेक से चिंगारी निकलने के बाद पिछले टायर में आग लगने से देखते ही देखते पूरी बस जल कर राख हो गई ।
हादसे के समय बस में करीब 70 यात्री सवार थे । राहत की खबर यह है कि समय रहते सभी यात्रियों को बस से उतार लिया गया । बताया जा रहा है कि बस के चालक को किसी अन्य वाहन के चालक ने बताया कि पिछले टायर से कुछ चिंगारी निकल रही है। अनुमान है की ब्रेक शू के गर्म हो जाने के कारण यह आग बस के टायर में लग गई उसी के बाद यह हादसा हुआ है ।
जानकारी के मुताबिक बस के पिछले हिस्से से भयंकर दुर्गंध आ रही थी ।धीरे-धीरे पीछे के टायर में वह दुर्गंध बढ़ने लगी । इसके बाद टायर में से चिंगारी निकली जिसने कुछ ही देर में आग का विकराल रूप धारण कर लिया ।



