बाइक लेकर इमरजेंसी वार्ड में घुसा युवक , मरीज लेकर सीधे डॉक्टर के पास रॉकी गाड़ी !
सतना //( शिखर दर्शन )//
आपने “3 ईडियट्स” फिल्म तो देखी ही होगी , जिसमें आमिर खान इंजीनियरिंग को अपना पेशा बनाकर एक बड़ा साइंटिस्ट बनता है । इस फिल्म में एक सीन भी था जिसमें वह अपने दोस्त के पिता की जान बचाने के लिए स्कूटी की मदद से अस्पताल ले जाते हैं और गाड़ी ले कर सीधे अस्पताल के अंदर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच जाते हैं ।
हालांकि ऐसे सीन तो सिर्फ फिल्मों में ही नजर आते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के जिला सतना में बिल्कुल ऐसा ही मामला देखने को मिला है । यहां एक युवक अपने बीमार दादा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाता है और गाड़ी में मरीज को बैठाकर सीधे इमरजेंसी वार्ड पहुंच जाता है । यह देखकर वहां मौजूद मरीज से लेकर डॉक्टर हर कोई हैरान हो जाते हैं ।
या अनोखा नजारा सतना जिला अस्पताल में देखने को मिला जहां नीरज गुप्ता नामक एक युवक अपने बीमार दादा कामता गुप्ता को लेकर अस्पताल पहुंच गया । इतना ही नहीं युवक ने दादा को गाड़ी में बैठाकर सीधे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर घुस गया । जबकि सुरक्षा गार्ड उसे रोकता रह गया ,लेकिन उसने किसी की भी एक न सुनी , और खुद को स्टाफ बताते हुए गाड़ी समेत अंदर चला गया ।
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है । युवक का नाम नीरज गुप्ता है । जो की जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की पर्ची काटने का काम करता है । हालांकि ऐसी स्थिति में मरीज को लाने पर युवक की तारीफ तो हो रही है लेकिन वहीं दूसरी और यह जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है । की किस तरह कोई शख्स अस्पताल के अंदर गाड़ी लेकर जा सकता है ?
इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल. के. तिवारी ने बताया दिया मामला “मीडिया” के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है ।इसके फुटेज भी देखने को मिले हैं , जिला अस्पताल में मरीज को लाने और ले जाने के लिए वार्ड वाइज सिक्योरिटी गार्ड एवम स्ट्रेचर इत्यादि की सभी प्रकार की व्यवस्था है । लेकिन इसके बावजूद भी ऐसा कार्य करना उचित नहीं है । उन्होंने कहा की नीरज गुप्ता नामक व्यक्ति जिला अस्पताल में आउटसोर्स है या फिर रेगुलर कर्मचारी है इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर मामले पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।