छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : विधानसभा बजट सत्र का आज 6वा दिन , आय व्यय पर होगी चर्चा , कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सूरजपुर के लिए होगी रवाना , जगद्गुरु शंकराचार्य आज रायपुर में….
रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 6वा दिन है । आज प्रश्नोत्तरी में आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ,वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे । मुख्यमंत्री विष्णु देव , उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ,स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ,सहकारिता मंत्री केदार कश्यप प्रस्तावों को सदन के पटल पर रखेंगे।
ध्यान आकर्षण के दौरान विधायक राजेश मूणत नया रायपुर स्मार्ट सिटी में अयोग्य कंपनियों को कार्य दिए जाने पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे । लखेश्वर बघेल नारायणपुर आदिवासी किसान द्वारा बैंक से लिए कर्ज जमा नहीं करने से आत्महत्या किए जाने पर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे । अनिला भेड़िया ,दलेश्वर साहू ,रायमुनि भगत , हर्षिता स्वामी बघेल याचिकाओं को प्रस्तुत करेंगे । वित्तीय वर्ष 2024 ,25 आय व्यय पर चर्चा होगी ।
कांग्रेस की न्याय यात्रा सूरजपुर के लिए होगी रवाना :
राहुल गांधी की “न्याय यात्रा” आज कोरबा से सूरजपुर के लिए रवाना होगी । कोरबा के सीतामढ़ी से आज यात्रा की शुरुआत होगी । ट्रांसपोर्ट नगर चौक में मूर्ति अनावरण और आमसभा होगी ।कटघोरा में आम लोगों से राहुल मुलाकात करेंगे । इसके बाद यात्रा सूरजपुर के लिए शिवनगर पहुंचेगी , जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा । यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश , कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित हजारों कांग्रेसी शामिल होंगे ।
रायपुर में उपस्थित रहेंगे जगद्गुरु शंकराचार्य :
ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य आज छत्तीसगढ़ में रहेंगे वह आज रायपुर पहुंचेंगे जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।