सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली , RPF जवान की मौत , एक यात्री घायल… मचा हड़कम.…

रायपुर /( शिखर दर्शन )// राजधानी स्थित रेलवे स्टेशन में आज सुबह ट्रेन के अंदर गोली चलने से हड़कंप मच गया । सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर तैनात आरपीएफ जवान की सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई । घटना में जवान के साथ एक यात्री को गोली लगी । गोली लगने से जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वहीं ट्रेन में सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह की है गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक उप निरीक्षक एस घोष आरपीएफ के द्वारा ट्रेन में ड्यूटी कर रहे थे । इस दौरान रायपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 6:00 बजे जब सारनाथ एक्सप्रेस पहुंची तब आरक्षक दिनेश चंद्र की बंदूक से कोच नंबर S/2 से उतरते समय अचानक ही एक्सीडेंटल फायर हो गया । जवान दिनेश चंद्र के सीने पर गोली लगी है । ऊपर के बर्थ में नवरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिश एवं साइड में उसके पिता सोए हुए थे । गोली चलने की आवाज से दोनों उठे और देखे कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लग चुकी थी ।

जवान एवं मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण अस्पताल भेजा गया । यहां पर जवान दिनेश चंद्र पिता करतार सिंह उम्र (34 वर्ष) निवासी राजस्थान को रामकृष्ण केयर अस्पताल के डाक्टरों ने मृत बताया । यात्री मोहम्मद दानिश का उपचार अस्पताल में चल रहा है ।



