रायपुर संभाग

मंत्री बघेल के बंगले में चली गोली , सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत , घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक !

रायपुर ( शिखर दर्शन )//राजधानी रायपुर में एक मंत्री के बंगले में देर रात गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया । मंत्री बंगले के एक गार्ड ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए । घटनास्थल पर जांच जारी है ।

जानकारी के मुताबिक गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंत्री दयाल दास के बंगले में शुक्रवार की रात लगभग 2:10 बजे आरक्षक (क्रमांक 135 ) रोहित सलामे ई कंपनी प्रथम वाहिनी ने बंगले के गार्ड रूम में अपनी कैलिबर सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली । मृतक आरक्षक 2:00 बजे रात ड्यूटी से अपने गार्ड रेस्ट रूम लौटा था । थोड़ी देर बाद उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई । बंगले के अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे । और देखा तो गार्ड का शव कमरे में पड़ा हुआ था , पास ही उसकी सर्विस रिवाल्वर भी पड़ी हुई थी ।

बताया जा रहा है कि मृतक एक सप्ताह पहले 25 दिनों के अवकाश से वापस ड्यूटी पर आया था । आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है । सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए । कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू , डीएसपी लाइन नितेश द्विवेदी ,आर आई वैभव मिश्रा तथा गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटनास्थल पर मौजूद थे । मृत आरक्षक के शरीर को वैधानिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!