रायपुर संभाग
राहुल गांधी की “न्याय यात्रा” पर मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कसा तंज …. कहा__ चुनाव के बाद कांग्रेसी नेता छोड़ रहे पार्टी… पहले उनके साथ तो “न्याय” हो जाए !
रायपुर /( शिखर दर्शन )//मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राहुल गांधी की “न्याय यात्रा” पर तंज करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने “भारत जोड़ो यात्रा” निकाली थी जिसका असर यह हुआ कि जिसे आप लोग ने खुद देखा है की किस प्रकार कांग्रेस पार्टी तीतर बितर हो रही है । अब उन्होंने “न्याय यात्रा” निकाली है…. ।विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के जो उम्मीदवार थे वह किस तरह पार्टी छोड़ रहे हैं , पहले उन सभी के साथ तो “न्याय” हो जाए । मुख्यमंत्री विष्णु देव ने बजट के सवाल पर कहा इंतजार करिए बहुत अच्छा बजट प्रस्तुत किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री साय ने आज सुबह दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान यह बातें कहीं !




