नागपुर दहलाने की नाकाम साजिश , बस में मिला टिफिन बम…
नागपुर /(शिखर दर्शन )//महाराष्ट्र के नागपुर शहर के गणेशपेठ बस स्टैंड पर ( MSRTC ) की एक बस में जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया है । बम की खबर मिलने के बाद मौके पर बम निरोधी दस्ता पहुंच गया है । फिलहाल बम को निष्क्रिय किया जा रहा है । जिस बस में बम मिला है वह गढ़चिरौली के अहेरी डिपो से नागपुर पहुंची थी । बम एक टिफिन बॉक्स में पाया गया है ।
बम मिलने की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ-साथ सभी एजेंसियां सक्रिय हो गई । बम रोधी व नाशक दस्ता ( BDDS ) मौके पर पहुंच गया है । टिफिन को सुराबर्रडी स्थित यूओटीसी परिसर में ले जाया गया है । वहां जांच करने के बाद विस्फोटक को निष्क्रिय किया गया है । पुलिस अधिकारी रविंद्र सिंघल ने बताया कि टिफिन में विस्फोटक जरूर मिला है लेकिन इसकी विस्तृत जांच की जा रही है । उन्होंने कहा की जिस बस में इस टिफिन बम को पाया गया वह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली डिपो की है इसलिए इसे और गंभीरता से लिया जा रहा है । सुरक्षा एजेंसियां नक्सली लिंक भी खंगार रही हैं , ST की बस क्रमांक ” M 40 Y 5097 ” उन्होंने आगे कहा की यह बस 1 फरवरी को गढ़चिरौली से नागपुर आई थी , बस में खराबी होने के कारण इसे गणेशपेठ बस स्टैंड के वर्कशॉप में रोक दिया गया था । कर्मचारियों ने बस को दुरुस्त भी कर दिया था । फिलहाल पुलिस के साथ-साथ सभी जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है ।