मध्य प्रदेश सवेरा दर्शन : दिग्विजय सिंह के गढ़ में भाजपा का “गांव चलो अभियान” , विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन , अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस करेगी पत्रकार वार्ता :
भोपाल/( शिखर दर्शन )// : लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस के मजबूत क्षेत्र में 24 घंटे तक संपर्क एवं संवाद करेंगे । दिग्विजय सिंह के “गढ़” राघवगढ़ से यह अभियान शुरू होगा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गांव चलो अभियान का शुभारंभ करेंगे । राघवगढ़ के गांव आवन में रात्रि विश्राम किया जाएगा । लोकसभा राघवगढ़ के आवन गांव के बूथ क्रमांक 94 , 95 और 96 से अभियान की शुरुआत की जाएगी ।
CM मोहन आज शाम रहेंगे दिल्ली दौरे पर :
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बात करें तो वह सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विधानसभा में रहेंगे । इसके बाद वह शाम 6:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे । और दिल्ली में स्थानिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे ।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोहन सरकार ने एक और विशेष कदम उठाया है। मोहन सरकार अब पिंक(गुलाबी) बस लेकर आ रही है । नगरी विकास एवं आवास विभाग ने यह योजना तैयार किया है । 16 नगर निगम और 4 नगर पालिकाओं में यह पिंक (गुलाबी) बस चलाई जाएगी । पिंक बस को महिला ड्राइवर और कंडक्टर ही चलायेंगी ।
विधानसभा कार्यवाही में विधायकों का हंगामा के आसार :
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि गुरुवार को वह हरदा मामले को सदन में उठाएंगे । पहले दिन राज्यपाल के अभीभाषण के दौरान विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया था । इस वजह से सदन की कार्यवाही तुरंत स्थगित कर दी गई थी । विपक्ष ने लगाया था राज्यपाल से झूठ बोलवाने का आरोप है ।
“अग्निवीर योजना” को लेकर कांग्रेस करेगी पत्रकार वार्ता :
“अग्निवीर योजना” को लेकर आज देशभर में कांग्रेस एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी । कांग्रेस नेता लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल दुहून प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे । दोपहर 12:15 बजे पत्रकार वार्ता होगी ।