बिलासपुर संभाग
युवती से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
बिलासपुर /(कोटा//( शिखर दर्शन )// युवती से छेड़छाड़ कर शादी नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंचनपुर निवासी हरप्यारे उर्फ प्यारेलाल मिर्जा एक युवती से आए दिन छेड़छाड़ करता था । इस बीच 5 फरवरी को आरोपी ने युवती को शादी करने के लिए दबाव बनाते हुए शादी नहीं करने की स्थिति में जान से मार देने की धमकी देने लगा । जिससे तंग आ कर पीड़िता ने मामले की शिकायत बेलगहना थाना पुलिस से की । जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । इस बीच पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी हरप्यारे उर्फ प्यारेलाल मिर्जा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।