दुर्ग संभाग

एक्शन में दुर्ग पुलिस… नए IG , SP ने महादेव सट्टा मामले में आरक्षक को किया बर्खास्त , मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को पकड़ने 35 हजार का रखा इनाम…

दुर्ग /(शिखर दर्शन)// दुर्ग के नए आईजी और एसपी अपना पदभार ग्रहण करते ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं…। ऑनलाइन महादेव सत्ता एप मामले के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर को पकड़ने के लिए दुर्ग पुलिस ने इनाम की घोषणा की है । इसके लिए नए आईजी रामगोपाल गर्ग ने 25 हजार और नए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 10 हजार रूपए का इनाम रखा है ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि महादेव सट्टा एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर के बारे में जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा । वहीं ऑनलाइन महादेव सट्टा एप मामले में फरार आरक्षक अर्जुन यादव पर बड़ी कार्यवाही की गई है । नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण करते ही आरक्षक अर्जुन यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है । इस मामले में उसका भाई भीम यादव भी लंबे समय से जेल में बंद है । एक अन्य भाई सहदेव यादव भी फरार चल रहा है ।

जानकारी हो कि महादेव सट्टा एप के फरार आरोपी सौरभ चंद्राकर (27 वर्ष) के खिलाफ भिलाई के जामुल थाना में जुआ एक्ट का अलग-अलग मामला दर्ज है ।सौरभ के खिलाफ 12 अप्रैल 2022 एवं 4 व 23 जून 2023 को अपराध दर्ज किया गया था । आरोपी सौरभ भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत मदर टेरेसा नगर ,मयूर पार्क के पास का रहने वाला है। और लंबे समय से फरार चल रहा है ।

पुलिस ने इस संबंध में जानकारी पहुंचाने के लिए जारी किए सरकारी नंबर :

आरोपी सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए आईजी ने 25 हजार व एसपी ने 10 हजार रूपए इनाम की घोषणा की है। फरार आरोपी के संबंध में जानकारी देने वाला व्यक्ति इन नंबरों पर जानकारी दे सकते हैं

पुलिस अधीक्षक दुर्ग मोबाइल नंबर 9479192002

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मोबाइल नंबर 947 91 92003

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) मोबाइल नंबर 9479 192017

नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) मोबाइल नंबर 94791 92007

थाना प्रभारी जामुल मोबाइल नंबर 9479192026

उक्त नंबरों पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज का होगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button