मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश सवेरा दर्शन : CM : डॉ. मोहन जाएंगे हरदा , जीतू पटवारी करेंगे पीड़ितों से मुलाकात , और मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की होगी शुरुआत

भोपाल /(शिखर दर्शन)// आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 3:00 बजे हरदा के घटना स्थल पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं ।साथ ही वह अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी लेंगे । पीएससी के जीतू पटवारी भी आज हरदा पहुंचेंगे , जीतू पटवारी पटाखा कंपनी में लगी आग से हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे । सुबह करीब 11:00 बजे जीतू पटवारी हरदा पहुंचेंगे ।

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा । बुधवार सुबह 11:00 बजे से विधानसभा की कार्रवाई शुरू होगी। सबसे पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभीभाषण होगा एमपी विधानसभा बजट सत्र हंगामादार रहने के असर है । सत्र में सरकार बजट पेश नहीं करेगी बल्कि 12 फरवरी को लाएगी । अनुपूरक बजट 2023 2024 के लिए लाया जाएगा । इसके साथ ही 2024 2025 के लिए लेखा अनुदान से पेश करेगी । अनुलेखनदान अप्रैल से जुलाई 2024 का होगा ।

करीब 1 लाख करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान होने का अनुमान है । सत्र में सरकार अपनी योजना का अनुमानित खर्च बताएगी 13 दिन के सत्र में 9 बैठकें होंगी विधायकों ने सरकार से 2302 सवाल पूछे हैं । सवालों में 1164 तारांकित और 1139 अतारांकित प्रश्न है । सत्र के दौरान चार स्थगन प्रस्ताव भी आएंगे । 259 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आएंगे 12 अशासकीय संकल्प भी ले जाएंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button