छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : अयोध्या जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे deputy CM , बजट सत्र का आज तीसरा दिन , एमआईसी बैठक में बजट प्रस्ताव पर होगी चर्चा !

रायपुर/( शिखर दर्शन)//रामलाल के दर्शन के लिए “आस्था स्पेशल ट्रेन” आज पहली बार दुर्ग से रवाना होगी । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मंत्री दयाल दास बघेल धरमलाल कौशिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे । श्री राम जी के ननिहाल से 1340 यात्री 20 बोगियों में सवार होकर रवाना होंगे । ट्रेन दुर्ग स्टेशन से दोपहर 12:20 पर रवाना होगी ।

बजट सत्र :
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव , वन मंत्री केदार कश्यप राजस्व , मंत्री टक राम वर्मा अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे ।मुख्यमंत्री विष्णु देव और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप पत्रों को पटल पर रखेंगे ।
ध्यानाकर्षण :
वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत कोल परिवहन और उससे संबंधित परमिट को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव का ध्यान आकर्षण करेंगे । विधायक द्वारकाधीश यादव टेकलगुडम में नक्सल मुद्दे में तीन जवानों के सहित होने पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे वहीं राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण प्रस्ताव पर अजय चंद्राकर चर्चा करेंगे ।
निगम एमआईसी की बैठक :
रायपुर नगर निगम एमआईसी की आज बैठक होगी जिसमें प्रस्तावित बजट पर चर्चा होगी । वित्त विभाग प्रस्तावित बजट सदस्यों के सुझाव शिकायत पर विचार विमर्श के बाद सामान्य सभा में मुहर लगेगी । महापौर एजाज ढेबर अपने कार्यकाल के अंतिम बजट इस महीने के अंत में प्रस्तुत कर सकते हैं । एमआईसी की बैठक आज दोपहर 1:00 बजे होगी ।