रायपुर संभाग
महतारी वंदन योजना का आदेश जारी…., जानिए किन-किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ , और कैसे करें आवेदन !

रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना का आदेश आज जारी कर दिया है । जारी आदेश में योजना की शर्त और पात्रता आदि की विस्तार से जानकारी दी गई है ।



जानकारी हो कि इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा… जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग / उपक्रम / मंडल / स्थानीय निकाय में स्थाई / अस्थाई / संविदा पदों पर कार्यरत… प्रथम वर्ग / द्वितीय वर्ग / एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी कर्मचारी हो ।











