कातिलाना हमला और वह भी घर घुसकर…. फिर हुए फरार… चढ़े पुलिस के हाथे

जांजगीर/( शिखर दर्शन)// पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मामले में घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से ही उसका साथी फरार चल रहा था । उसे भी जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जांजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीटीआई चौक के पास का है। जहां प्रार्थी अश्विनी गुप्ता 1 दिसंबर को अपने दोस्त के घर गया हुआ था । जहां शाम अचानक सोनी बरेठ अपने तीन अन्य साथी के साथ घर अंदर घुसकर पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी को घर से निकाल कर हत्या करने की नीयत से हमला कर दिया था । उक्त हमले में प्रार्थी की शिकायत के बाद आरोपी सोनी बरेठ को जांजगीर पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी । जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं मामले में शामिल बीटीआई चौक निवासी राहुल शर्मा और किरण शर्मा फरार चल रहे थे जिनके ठिकानों में दबिश देकर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



