Deputy CM : अरुण साव ने सुनी जनता की फरियाद …..अपने निवास पर लगाया “जनदर्शन दरबार”…. समाधान का दिया आश्वासन

बिलासपुर //(शिखर दर्शन)// उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज नेहरू चौक स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन दरबार लगाया जिसमे बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी ।
Deputy CM ने एक-एक कर लगभग 200 लोगों से व्यक्तिगत एवं प्रतिनिधि मंडल के रूप में मिलकर विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित शिकायत का निराकरण किया । सभी आवेदनों पर समुचित समाधान एवं निराकरण का भरोसा दिलाया ।

प्रभारी मंत्री की जवाबदारी मिलने के बाद उनका बिलासपुर में पहला जनदर्शन कार्यक्रम था । जनदर्शन में विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक संजू पांडे ने ज्ञापन सौंप कर बिलासपुर में केंद्रीय औद्योगिक श्रम न्यायालय , केंद्रीय ऋण वसूली प्राधिकरण केंद्रीय प्रशासनिक अभिकरण , एवं रेल दावा अभिकरण जल्द से जल्द स्थापित करने का अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलग राज बनने के इतने दिनों बाद भी उक्त अभिकरणों में मामला दाखिल करने के लिए आज भी मध्य प्रदेश पर निर्भर रहना पड़ता है । जो की आर्थिक और मानसिक सभी दृष्टिकोण से अव्यावहारिक एवं अनुचित है ।

उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए गंभीरता से कार्यवाही का आश्वासन दिया । सरगांव की मावली माता महिला समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुलाकात कर उपमुख्यमंत्री को 10 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित देवी भागवत महापुराण में शामिल होने का आमंत्रण दिया । श्री साव ने आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विकसित भारत प्रचार वाहन को हरी झंडी भी दिखाई । जनदर्शन में जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी हिस्सा लेकर उपमुख्यमंत्री को नशा के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के सकारात्मक परिणाम की जानकारी दी । अरुण साव ने निजात अभियान का समर्थन करते हुए सभी लोगों को इस अभियान से जुड़कर नशे के खिलाफ अपनी एकता प्रदर्शित करने का आह्वान किया उन्होंने अभियान के प्रचार के लिए सेल्फी भी खिंचवाई । जनदर्शन में लोग निजी और सामूहिक किस्म की समस्याओं को लेकर पहुंचे थे । बिलासपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया । प्रभारी मंत्री के रूप में बिलासपुर जिले का प्रभार मिलने पर जन प्रतिनिधियों और नागरिकों ने उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया । उपमुख्यमंत्री ने अपनी समस्या को लेकर पहुंची अमेरी अकबरी गांव की दिव्यांग महिला के समीप स्वयं पहुंचकर उनकी दुख भरी दास्तां सुनी और उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया ।



