“भारत रत्न” लालकृष्ण आडवाणी को मिल रही बधाइयां… मुख्यमंत्री विष्णु देव , विस अध्यक्ष रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दी बधाइयां.…..


रायपुर /(शिखर दर्शन)// लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार “भारत रत्न” प्रदान किए जाने की घोषणा के साथ बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उन्हें बधाई दी है ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर किए गए अपने पोस्ट में कहा है “कि भाजपा के दैदीप्यमान नक्षत्र पूर्व उप मुख्यमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा से मेरा मन अत्यंत प्रसन्न है । राजनीतिक क्षेत्र में उनकी गंभीरता एवं दूर दृष्टि से कई विकासपरक कार्य संपादित हुए हैं । सामाजिक क्षेत्र में भी उनका योगदान अतुलनीय है” ।
डॉ रमन सिंह ने x में किए गए अपने पोस्ट में कहा है कि “भारत की अस्मिता और भारतीय चेतना को जागृत करने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महान व्यक्तित्व और हम सभी के आदर्श लाल कृष्ण आडवाणी को राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान “भारत रत्न” देने की घोषणा स्वागत योग्य है । उनके कार्य और विचार हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करते हैं ।मां भारती के समर्पित सपूत आडवाणी इस सम्मान के सच्चे अधिकारी हैं”
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी है । उन्होंने आडवाणी जी के द्वारा पार्टी को खड़ा करने में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि “भारत रत्न” मिलने पर छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में खुशी का माहौल है देश को ऊंचाइयों तक ले जाने में उनका बहुत ही बड़ा योगदान है ।



