MP में हवाला काण्ड : पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपा 43 लाख रुपए… कारोबारी का नहीं मिला सुराग !

जबलपुर //(शिखर दर्शन)// पुलिस ने हवाला के 43 लख रुपए आयकर को सौंप दिए हैं । लेकिन अब तक हवाला कारोबारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है । 1 फरवरी को बेलबाग पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया था । आरोपी के पास से 43 लख रुपए नगद बरामद किए गए थे । हवाला मामले में गुजरात कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है। पकड़ा गया आरोपी भी गुजरात का ही रहने वाला है । लेकिन दो दिन बाद भी पुलिस आरोपी से कोई भी सुराग उगलवा नहीं पाई है । आरोपी पीयूष पटेल जबलपुर में किराए के मकान में रह रहा था ।
जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले बेलबाग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हवाला के 43 लाख रुपए नगद समेत आरोपी पियूष पटेल को गिरिफ्तार किए थे। । पूछताछ में पता चला था कि आरोपी बेलबाग इलाके में किसी को पैसे देने के लिए जा रहा था । तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी । इस आधार पर बेलबाग पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की इस दौरान आरोपी भी वहां से गुजर रहा था । पुलिस ने अपनी चेकिंग करवाही के दौरान वहां से गुजर रहे आरोपों को रोकने का प्रयत्न किया , परंतु आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा । इसके बाद पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया ।और जब आरोपी की तलाशी ली गई तब उसके पास रखे हुए बैग में यह भारी रकम मिली । पुलिस ने आरोपी से उसके पास मौजूद पैसों का हिसाब भी पूछा लेकिन जब आरोपी पुलिस को किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई । जहां आगे की कार्यवाही चल रही थी । अब पुलिस नगद रकम को आयकर को सौंप दी है ।



