दो कर आपस में टकराई एयर बैग खुलने से बची ड्राइवर की जान…

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश में दिन ब दिन सड़क दुर्घटना के मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं । ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । राजधानी के व्यापम चौराहे पर तेज रफ्तार कार आपस में गिर गई । जिससे एक कार के आगे का हिस्सा दूसरी का साइड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।
यह घटना व्यापम चौराहे की है , जहां पर एक कार सामने से आ रही थी तो दूसरी कार बोर्ड ऑफिस की तरफ जा रही थी । तभी तेज रफ्तार होने के कारण आपस में टकरा गई । रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । एयरबैग खुल जाने के कारण दोनों ही चालक की जान बच गई है । लेकिन दोनो को गंभीर चोट जरूर लगी है ।फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां पर उनका इलाज जारी है । मामले को पुलिस ने जांच एवम कार्यवाही में लिया है ।



