मध्यप्रदेश

रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने यात्री बस को मारी जोरदार टक्कर , दो दर्जन से अधिक घायल…

सागर//( शिखर दर्शन )// मध्य प्रदेश के जिला सागर में आज शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया । हिन्न्नखेड़ा के पास रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं । सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है ।

जानकारी के मुताबिक बस भोपाल से जेसीनगर की ओर जा रही थी । इस दौरान सागर सिलवानी स्टेट हाईवे जेसीनगर थाना क्षेत्र के हिन्न्नखेड़ा गांव के पास बस पहुंची ही थी कि गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने यात्री बस को सामने से ही जोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं , जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं । घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी ।

सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और जेसीनगर पुलिस वाहन मौके पर पहुंच गए थे । यहां से घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । बताया जा रहा है की डंफर काफी तेज गति में था । जिसने रॉन्ग साइड से आकर बस में सीधी टक्कर मार दी । सभी घायलों का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद अब पुलिस की कार्यवाही जारी है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!